Love Marriage Ya Arranged Marriage
मम्मी ‘लव मैरिज’ करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या..??
मम्मी -: तू जरूर किसी चुड़ैल के चक्कर मेंहोगा …और यह सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा।
लड़कियां तो बस लड़कों को फंसाने में ही लगी रहती हैं।
जहां अच्छा लड़का देखा शुरूहो गईं…
बेटा तू इनसे बच के रहना।
ये बहुत मक्कार और कमीनी होती हैं।
और इनका तो खानदान भी…….
.
.
लड़का -: बस मम्मी … ऐसा कुछ
नहीं है..।
वो तो डैडी बता रहे थे
कि आप दोनों की लव मैरिज हुई थी।??????????????